DA Increase:- हेल्लो दोस्तों, केंद्र सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकारी कर्चारियो को दिया दीवाली बोनस, सरकारी कर्मचारियो के डीए में बढ़ोतरी कर दी है केंद्र सरकार ने 3% डीए को बढ़ा दिया है यह केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में घोषणा की गई है अब कर्मचारी का डीए बढ़कर 53 फ़ीसदी हो गया है इसका लाभ देश के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारीयों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलने वाला है |
डीए क्या होता है और कब से मिलेगा बड़ा हुआ डीए?
डीए केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन का एक हिस्सा होता है। जब डीए बढ़ता है तो कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाती है। अब बढाया गया डीए अक्टूबर 2024 की सैलरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को डीए दिया जाने वाला है उन्हें जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी मिलेगा। इस डीए की बढ़ोतरी जुलाई से शुरू कर दी गई थी |
डीए बढ़ने पर सैलरी कितनी बढ़ेगी
यदि आप एक कर्मचारी का बेसिक सैलरी 46,200 रुपये है। 50% डीए के हिसाब से उसे 23,100 रुपये मिलते थे। अब डीए बढ़कर 53% हो गया है तो उसे 24,486 रुपये डीए के मिलेंगे। यानी अक्टूबर से उसे 1,386 रुपये ज्यादा मिलेंगे। इस प्रकार कर्मचारी को डीए का फायदा मिलने वाला है |